शराब प्रेमियों को बड़ा झटका! कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, नई आबकारी नीति लागू

Shivani Rathore
Published on:

Bhopal News : मदिरा प्रेमियों को सरकार ने बड़ा झटका देते हुए कीमतों में वृद्धि कर दी। बता दे कि मध्य प्रदेश में आज 1अप्रैल से आबकारी नीति को लागू कर दिया गया है, जिसके लागू होने के बाद शराब की बिक्री नई कीमतों के साथ की जाएगी। वहीं आबकारी नीति के लागू होने से राजस्व में जबरदस्त उछाल होने के आसार है। लेकिन शराब शौकीनों को इससे बड़ा झटका लगा है, साथ ही उनकी जेब भी जल्द ही ढीली होने वाली है।

कीमतों में 15% होगी वृद्धि!

नई आबकारी नीति के अनुसार अब शराब की कीमतों में लगभग 15% की वृद्धि होने जा रही है। साथ ही अंग्रेजी शराब के साथ-साथ बियर और रम की कीमतों में भी 150 से 200 रुपए तक उछाल आया है।

भोपाल में शराब दुकानों की हुई नीलामी

हर साल की तरह इस साल भी राजधानी भोपाल में शराब दुकानों की नीलामी की गई, जिससे विभाग को लगभग 894 करोड़ रुपए का ही राजस्व मिला। इसके लिए निर्धारित लक्ष्य 916 करोड़ रुपए का किया गया था। बीते वर्ष यह आंकड़ा 793 करोड़ रुपए था, जो बढ़कर 894 पर पहुंच गया है। ऐसे में आबकारी विभाग को 1500 करोड़ रुपए का राजस्व सरकार को मिलने की उम्मीद है।