छात्रों को बड़ा झटका! 10वीं में 60% से कम आने पर मॉडल और एक्सीलेंस स्कूल में नहीं मिलेगा एडमिशन

srashti
Published on:

माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे जारी होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग अब लगातार खराब नतीजों की समीक्षा कर रहा है। खराब नतीजों वाले स्कूलों के प्राचार्यों और शिक्षकों से जवाब मांगा जा रहा है।

लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए नए आदेश…

इसी बीच लोक शिक्षण संचालनालय ने अब मॉडल स्कूलों को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक, खराब प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रदेश के 201 मॉडल स्कूलों से बाहर किया जा सकता है। दरअसल, लोक शिक्षण संचालनालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में मॉडल स्कूलों में प्रवेश को लेकर आदेश जारी किए हैं।

द्वितीय और तृतीय श्रेणी में पास हुए छात्र होंगे बाहर

कमिश्नर ने परियोजना परीक्षण समिति की कार्रवाई का हवाला देते हुए आदेश जारी किया है। मॉडल स्कूलों की कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए दिशा-निर्देशों के आदेश में कहा गया है कि ऐसे छात्र जो मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ पास करते हैं, उन्हें मॉडल स्कूल की कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जाएगा।

मॉडल स्कूलों में कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले छात्रों को दूसरे स्कूलों में प्रवेश लेना होगा। यानी मॉडल स्कूलों में द्वितीय और तृतीय श्रेणी में पास होने वाले विद्यार्थियों के साथ ही पूरक और अन्य परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

30% से कम रिजल्ट देने वाले अतिथि शिक्षक नहीं रखे जाएंगे

सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब परीक्षा में 30% से कम रिजल्ट देने वाले अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में नहीं रखा जाएगा। इसको लेकर सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। जिसके पालन में सभी जिलों के अधिकारी आदेश जारी कर रहे हैं।