BHEL कर्मचारियों को बड़ा झटका: वेतन में की 15.5% की कटौती, BJP विधायक कृष्णा गौर ने आदेश वापस लेने के लिए CMD को लिखा पत्र

Share on:

BHEL Employees Salary Update : भेल कर्मचारियों के लिए बुरी खबर हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित भारत सरकार की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) के सुपरवाइजर और एग्जीक्यूटिव स्तर के अधिकारियों को वाहन भत्ता, साफ-सफाई अलाउंस और यूनिफार्म मेंटेनेंस समेत अन्य भत्तों में 50% की कटौती कर दी गई। इससे लगभग 2500 अधिकारी, सुपरवाइजर और कर्मचारियों के वेतन में 15.5% की कटौती होगी। हालांकि, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन में कोई भी कटौती नहीं की जाएगी। इसे लेकर भाजपा विधायक कृष्णा गौर ने भेल के सीएमडी को पत्र लिखकर आदेश वापस लेने की मांग की हैं।

बीजेपी विधायक ने भेल के सीएमडी लिखा पत्र

भेल प्रबंधन के सैलरी में कटौती के प्रस्ताव के विरोध में अब बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने भेल के सीएमडी को पत्र लिखा हैं। मूल वेतन में 15.5% की कटौती का आदेश, इसका कृष्णा गौर ने विरोध किया। इसके लिए कृष्णा गौर ने BHEL सीएमडी को पत्र लिखा है और आदेश वापस लेने को कहा हैं। कृष्णा गौर ने कहा हैं कि दिल्ली में प्रतिनिधि मंडल के साथ केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री से कटौती वापस लेने का अनुरोध करेंगे।

घाटे की भरपाई के लिए कटौती, 16000 तक कम होगी सैलरी

जानकारी के अनुसार भेल प्रबंधन ने नुकसान की भरपाई करने के लिए वेतन में कटौती का आदेश जारी किया गया हैं। BHEL के 10 हजार एग्जीक्यूटिव और सुपरवाइजर के वेतन में 15.5% की कटौती की गई हैं। इससे भोपाल भेल में 2 हजार से अधिक अधिकारी, सुपरवाइजर और कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जाएगी।

कटौती के चलते कर्मचारियों के वेतन सितंबर महीने से वेतन घटकर आएंगे। इसका असर भोपाल बीएचईएल में कार्यरत सुपरवाइजर और एग्जीक्यूटिव कर्मचारी सभी पर पड़ेगा। अगर कर्मचारियों का बेसिक वेतन औसत 1 लाख रुपये है तो उसमें 15 से 16 हजार रुपये कम हो जाएंगे। जिस पर चर्चा करते हुए बीजेपी विधायक ने पत्र लिखा है और आदेश वापस लेने को कहा हैं।