बिग बॉस के चाहने वालों को बड़ा झटका, Bigg Boss 17 होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान!

Deepak Meena
Published on:

Bigg Boss 17 Host Salman Khan: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है अब तक बिग बॉस के 16 सीजन हो चुके हैं और 15 अक्टूबर से बिग बॉस का 17वां सीजन शुरू होने वाला है, जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। इतना ही नहीं हाल ही में बिग बॉस ओटीटी का भी समापन हुआ है, जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था, जिसमें एलविश यादव विनर बने है।

लेकिन अब खबर आ रही है कि 15 अक्टूबर से एक बार फिर बिग बॉस की शुरुआत होने वाली है जिसको लेकर 8 कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ चुकी है हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान को लेकर ही उम्मीद लगाई जा रही है कि वह ही इस शो को पोस्ट करते हुए नजर आएंगे लेकिन कुछ खबरें ऐसी भी सामने आ रही है।

सलमान खान फिल्म की शूटिंग में काफी ज्यादा व्यस्त होने की वजह से इस बार बिग बॉस को पूर्ण रूप से होस्ट नहीं कर पाएंगे, जो कि उनके चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा व्यस्त हैं ऐसे में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की जगह बिग बॉस को होस्ट करने के लिए कई अलग चेहरे भी नजर आ सकते हैं।

बताया जा रहा है कि बिजी शेड्यूल होने की वजह से सलमान खान ने पोस्ट करने से ही मना कर दिया था। लेकिन काफी रिक्वेस्ट के बाद सलमान खान मन है लेकिन वह अपना पूरा समय बिग बॉस 17 को नहीं दे पाएंगे। गौरतलब है कि, बिग बॉस में सलमान खान काफी बड़ा चेहरा है। वह लंबे समय से होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।