Board Exam से पहले 10वीं -12वीं के छात्रों को बड़ी राहत, परीक्षा फॉर्म में संशोधन की तारीख बढ़ी

Deepak Meena
Updated on:

MP Board MPBSE 2023 : माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है, लेकिन इससे पहले एक बार फिर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा छात्रों को अपने फॉर्म में हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। बता दें कि आप छात्र अपने फॉर्म में किसी भी तरह के संशोधन के लिए 18 फरवरी तक अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं पहले यहां तारीख 10 फरवरी थी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की कक्षा परीक्षा फॉर्म में आवेदन में आदेश क्रमांक 2775 – 2776 / प. स. / 2023, संशोधन की तारीख 10 फरवरी 2023 को तय किया गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया गया है इससे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों को अपने फॉर्म में हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारने का मौका मिल जाएगा।

Also Read – BBC के ऑफिस में इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी, कांग्रेस ने बताया अघोषित आपातकाल

जानकारी के लिए बता दें कि एमपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा मार्च महीने से शुरू होने वाली है। जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तमाम तैयारियां कर ली गई है, लेकिन प्रदेश के अभी भी 4,500 वैसे स्कूल है जो अभी तक आवेदन संबंधित शपथ पत्र भी नहीं भर पाए हैं, ऐसे में उन्हें आप ₹1,000 जुर्माना देना होगा।

4,500 स्कूल नहीं भर पाए शपथ पत्र
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस शपथ पत्र को भरने के लिए 20 दिसंबर तक का समय दिया गया था। लेकिन जो नहीं भर पाए उन्हें एक बार फिर आप आर्थिक दंड के साथ यहां मौका मिलेगा। जिन्होंने इस प्रपत्र को भर दिया था उनके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं और वह डाउनलोड करें दे रहे हैं, लेकिन अभी भी प्रदेश में 4,500 स्कूल ऐसे हैं।

ये स्कूल बनेंगे परीक्षा केंद्र

जिनके शपथ पत्र नहीं बने होने के कारण उन्हें अब जुर्माना भरना होगा, तभी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की अनुमति मिल पाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि मार्च महीने से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए हजारों की संख्या में परीक्षा केंद्र को बनाया गया है, जहां पर इस नए नियमों के साथ परीक्षा ली जाएगी और कई तरह के नियम भी चेंज किए गए हैं, बताया जा रहा है कि निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है इसमें सीएम राइज स्कूल शामिल नहीं है।

1 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षाएं (Board Exam)

जानकारी के लिए बता दें कि 1 मार्च से मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तमाम तैयारियां कर ली गई है। इतना ही नहीं एडमिट कार्ड भी डाउनलोड होना शुरू हो गए हैं। परीक्षाओं को लेने के लिए 3,800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा लेने के नियम में बदलाव किया गया है जो मेन पेपर रहेंगे उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी, सीसीटीवी से मंडल मुख्यालय से निगरानी होगी।

परीक्षा को लेकर बनाए गए ये नियम
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस बार 10वीं के 3 विषयों और 12वीं के एक विषय की उत्तरपुस्तिका में बारकोड लागू होगा। 10वीं के सामाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान शामिल है, वहीं 12वीं में अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिका में बारकोड लागू किया गया है।

Also Read – इस एक्टर की दुल्हन बनीं Mrunal Thakur, सामने आई अनसीन तस्वीरें

इस बार छात्रों को अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका नहीं मिलेगी जो उत्तर पुस्तिका दी जाएगी उसमें ही अपने प्रश्नपत्र को पूरी तरह से सॉल्व करना रहेगा। इस बार 20 की जगह 32 पन्नों के उत्तरपुस्तिका होगी, वहीं अतिरिक्त कॉपी की जगह अतिरिक्त पन्नों को उत्तरपुस्तिका में जोड़ा गया है।

प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर भी नियम बदले गए हैं दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए 8 पन्ने की कॉपी रहेगी तो वही 12वीं के छात्र छात्राओं को 12 पेज की कॉपी मिलेगी, हालांकि इस साल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस नियम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 4 सेट A,B,C,D में प्रश्न पत्र को जारी किया जाएगा। चारों सेट के पेपर में सवाल तो एक जैसे ही रहेंगे, लेकिन इनके क्रम को आगे पीछे कर दिया जाएगा।

Also Read – Hardik Pandya और Natasa Stankovic ने एक बार फिर रचाई शादी, सामने आई पहली तस्वीर