नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उच्चतम न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के एक आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका सुनने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ी राहत मिली है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, हाईकोर्ट में सिंधिया के राज्यसभा चुनाव के नामांकन पत्र में जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए याचिका डाली गई थी। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा था कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साल 2018 में राजधानी के श्यामला हिल्स थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन उन्होंने चुनाव नामांकन में इसकी जानकारी नहीं दी।