इंदौर : अक्टूबर महीने में त्यौहार की शुरुआत हो जाएगी सामने अभी नवरात्रि है। इसके बाद दीपावली का त्योहार जिसमें दूध की खपत हर घर में काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आम जनता को दूध संघ की तरफ से बड़ी राहत दी गई है। बता दें कि, 1 अक्टूबर यानी आज से दूध की कीमत में 2 रुपए की कटौती की गई है।
इंदौर में जो दूध 58 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से घर पहुंचता था। वह अब 56 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है और जो दूध 62 रुपए लीटर आता था उसे 60 रुपए लीटर कर दिया गया है। इस विषय में इंदौर दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भरत मथुरावाला ने जानकारी देते हुए बताया कि अच्छी वर्षा होने की वजह से हरा चारा काफी मात्रा में उग गया है।
इतना ही नहीं खली के दाम में भी 100-150 रुपए की कटौती हुई है साथ ही अन्य पशुओं को खिलाने वाले प्रोडक्ट में भी कटौती हुई है, जिसकी वजह से संघ में दूध की कीमत में कटौती करने का फैसला किया है। किसानों से डेरी पर दूध विक्रेता किसानों से 8.40 पैसे प्रति फैट के हिसाब से दूध ले रहे थे। अब किसानों से 8.10 पैसे प्रति फैट के हिसाब से दूध लिया जाएगा।