नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है, ऐसे में एक बार देश की राजधानी दिल्ली पर कोरोना के काले बादल मंडराने लगे थे, क्योंकि दिल्ली में जिस तरह से संक्रमण बढ़ रहा था, वहां मरीजों के लिए अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही थी, साथ ही अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की भी कमी आ गई थी ऐसे में दिल्ली के लिए एक बहोत बड़ी राहत की खबर सामने आई है, क्योंकि अब एक बार फिर देश का सबसे बड़े कोविड सेंटर जहां 10 हज़ार बेड की क्षमता वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर इस साल फिर से बनकर लगभग तैयार हो चुका है ,
देश के इस सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर ने पिछले वर्ष भी दिल्ली के लोगों के लिए वरदान बना था और इस बार फिर यह तैयार होने वाला है। पिछ्ले साल भी यहां हजारों लोग कोरोना का इलाज कराकर अपने घर गए थे, लेकिन 23 फरवरी को इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर दिल्ली को इस सेंटर की जरुरत पढ़ गई है, और कुछ समय में यह एक बार फिर बनकर तैयार होने वाला है।
बता दें कि इस बार कोरोना की इस नई लहर में फिर दिल्ली के हालात बेकाबू होते नजर आ रहे थे ऐसे में इस अस्पताल को फिर से शुरू करने का निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लिया है, साथ ही इसे चलाने का ज़िम्मा आईटीबीपी को दिया गया है, यहां करीब 875 डॉक्टर और इतनी हो संख्या में दूसरा मेडिकल स्टाफ तैनात होगा, इतना ही नहीं ज्यादा से ज्यादा मरीज़ों के लिए ऑक्सीज़न की इस सेंटर में व्यवस्था होगी।