आज से 2 दिवसीय वार्षिकोत्सव महोत्सव, अशोक वाटिका में दर्शन देंगे बड़े रणजीत सरकार

Share on:

इंदौर । महूनाका स्थित समाजवाद नगर में अती प्राचीन श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव महोत्सव दो दिवसीय मनाया जाएगा। शनिवार 6 एवं 7 मई आयोजित इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में समाजवाद नगर के भक्तों के साथ ही इन्दौर शहर की साधु-संतों एवं कई गणमान्य नागरिक भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। श्री बड़े रणजीत हनुमान समिति अध्यक्ष संजय शर्मा एवं अमित बोड़ाने ने बताया कि वार्षिकोत्सव की शुरूआत शनिवार 6 मई को प्रात: 8 बजे रामचरितमानस अखंड पारायण पाठ से होगी।

जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग एवं महिलाओं के साथ-साथ युवतियां भी बड़ी संख्या में शामिल होंगी। सुबह से शाम तक मंदिर के मुख्य पुजारी दिनेश शर्मा के निर्देशन में पूजन किया जाएगा। शाम 7 बजे आरती व दीपोत्सव का उत्सव मनेगा। जिसमें श्री बड़े रणजीत हनुमान का आकर्षक श्रृंगार कर दीप रोशन किए जाएंगे। दीपोत्सव के पश्चात महाआरती की जाएगी। रविवार 7 मई को मुख्य महोत्सव उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें सुबह 9 बजे विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में अभिषेक व पूजन की विधियां संपन्न की जाएगी।

दोपहर 12 बजे मंदिर समिति सदस्यों एवं भक्तों द्वारा हवन कुंड में आहुतियां समर्पित की जाएगी। शाम 7 बजे से अशोक वाटिका में श्री बड़े रणजीत हनुमान भक्तों को दर्शन देंगे। वार्षिकोत्सव में पूरे मंदिर परिसर में विभिन्न किस्मों के फूलों से श्रृंगारित किया जाएगा साथ ही हनुमान को छप्पन भोग में समर्पित किए जाएंगे। रात 8 बजे से मंदिर परिसर में ही महाआरती के पश्चात भक्तों महाप्रसाद वितरित होगा। दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के लिए भक्तों द्वारा मंदिर को सजाने-संवारने की तैयारी जोरों पर है।

यह है मंदिर का इतिहास- समाजवाद नगर में बने इस नवनिर्मित श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर का अपना ही अलग ही इतिहास है। यह अती प्राचीन मंदिर है जिसका जीर्णोद्धार यहां रहवासियों के सहयोग के साथ ही बच्चों द्वारा जमा की गई पॉकेट मनी से हुआ है। मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी बड़े स्तर पर आयोजित किए जाते हैं। सालों पहले इस मंदिर की प्रतिष्ठा सकाराम गंगाराम मतकर ने की थी। उस समय यह मंदिर मराठी शैली में बना हुआ था। 36 बाय 110 वर्गफीट में बने मंदिर में भगवान शिव के साथ ही श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर भी है। इसके साथ ही शिव परिवार के दर्शन भी यहां भक्तों को करने को मिलते हैं। राम दरबार, राधा-कृष्ण और लक्ष्मी नारायण की मनोहारी मूर्तियां भी यहां मौजूद थे।

यह है मान्यता- समाजवाद नगर स्थित श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर की मान्यता है कि यहां रणजीतेश्वर महादेव भक्त को जीत का आशीर्वाद देते हैं। शत्रु पर जीत की कामना से यहां भक्त भगवान का आशीष लेने आते हैं। कोई पांच, कोई 11 तो कोई 21 सोमवार को भगवान के दर्शन-पूजन का संकल्प लेता है। सावन मास में भगवान के अभिषेक-पूजन का क्रम सतत चलता है। यहां आने वाले हर शिव भक्त की मनोकामना भी रणजीतेश्वर महादेव पूरी करते हैं।