मणिपुर। बिष्णुपुर में एक बार फिर हिंसा ने आक्रमक रूप धारण किया है। मणिपुर के विष्णुपुर में कुछ लोगो ने एक बार फिर पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। जिस वजह से एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत की खबर सामने आयी है। जिससे एक बार फिर हिंसा बढ़ने की आशंका से सुरक्षा को बड़ा दिया गया है। पुलिस चौकी पर हमले के साथ ही हमलावरों ने हथियार और गोला-बारूद भी चौकी से लूटा। जवाबी कारवाही में सुरक्षा बलों ने 7 अवैध बंकर तबाह किए है।
पिछले 24 घंटे में मणिपुर में हिंसक घटनाएं एक बार फिर बढ़ गई हैं। कोउट्रुक हारोथेई और सेनजाम चिरांग में सुरक्षाकर्मियों और भीड़ के बीच झड़प हो गई। जिसमें एक सुरक्षाकर्मी सहित 2 लोगों के घायल होने की खबर है। लेकिन हिंसा बढ़ जाने के कारन एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
मणिपुर हिंसा को 90 दिन पूरे
पुलिस के अनुसार, मणिपुर के विष्णुपुर के कीरेनफाबी और थंगलावई में में भीड़ ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया और हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा लूट लिया। लगातार बढ़ रही हिंसा को देखते हुए पुलिस ने बाद में कौट्रुक हिल रेंज में ऑपरेशन चलाकर सात अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया है। मणिपुर में हो रही हिंसा को तक़रीबन 90 दिन हो गए है लेकिन अभी भी इसमें आये दिन कई लोग अपनी जान गवा रहे है।
संसद में एक तरफ इसको लेकर पक्ष विपक्ष चल रहा है तो दूसरी तरफ आये दिन मणिपुर में हिंसा होती हुई नजर आ रही है। मणिपुर हिंसा जातिवाद की लड़ाई है या किसी राजनीतिक गिरोह का शिकार इसे समझ पाना धीरे-धीरे मुश्किल होता हुआ नजर आ रहा है।