बड़ी खबर : अमरनाथ यात्रा के ग्रुप रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, जानें से पहले पढ़े ये गाइडलाइन

Shivani Rathore
Published on:

Amarnath Yatra 2024 : अमरनाथ यात्रा 29 जून से प्रारंभ होकर 19 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगी जो 52 दिनों की होगी। अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा बैंकों के माध्यम से, ऑनलाइन के अलावा ग्रुप रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है।

ग्रुप रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 31 मई है। ऐसे में जो भी भक्त जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित बाबा बर्फानी के मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं, वह जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक सहित देशभर में 540 नामित बैंक शाखाओं में या श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के जरिए इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए जरूरी गाइडलाइन्स

एज लिमिट

अगर आप 13 साल से कम या 70 साल से ज्यादा उम्र के हैं और छह हफ्ते से ज्यादा की गर्भवती हैं, तो आप यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं।

हेल्थ सर्टिफिकेट

यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों के पास राज्य और केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त डॉक्टर्स और मेडीकल इंस्टीट्यूट की तरफ से जारी एक हेल्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक

इच्छुक व्यक्ति यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जम्मू और कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक से करवा सकता है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हर व्यक्ति की तस्वीर, रजिस्ट्रेशन (250 रुपये प्रति तीर्थयात्री), ग्रुप लीडर का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल समेत सभी जानकारी देनी होगी।

पोस्टल चार्जेज

1-5 तीर्थयात्रियों के ग्रुप के लिए 50 रुपये, 6-10 लोगों के ग्रुप के लिए 100 रुपये, 11-15 के लिए 150 रुपये, 16-20 के लिए 200 रुपये, 21-25 के लिए 250 रुपये और 26-30 तीर्थयात्रियों के लिए 300 रुपये।

हेल्थ सर्टिफिकेट की वेलिडिटी

ध्यान रखें कि यात्रा के लिए जरूरी हेल्थ सर्टिफिकेट 8 अप्रैल के बाद जारी किए गए हो, क्योंकि इस अवधि के प्रमाणपत्र ही इस साल की यात्रा के लिए मान्य माने जाएंगे।