सुप्रीम कोर्ट ने आज NEET UG परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने की मांग खारिज कर दी और कहा कि केवल कुछ छात्रों का पेपर दोबारा लिया जाएगा। ये वही छात्र हैं जिनके सेण्टर पर देर से परीक्षा शुरू हुई थी। इसी टाइम को कवर करने के नाम पर ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। इस प्रकार सभी छात्रों के लिए नहीं बल्कि कुल 1563 अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।
‘इस तारीख को होगी परीक्षा’
NEET UG 2024 परीक्षा 23 जून को दोबारा आयोजित की जाएगी। इस दिन केवल 1563 छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। इसलिए यह भी साफ है कि कोर्ट ने छात्रों की परीक्षा रद्द करने की मांग खारिज कर दी। कोर्ट ने सिर्फ इन्हीं छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा कराने की बात कही है।
आपको बता दें कि एनटीए ने पहले भी अपने स्पष्टीकरण में कहा था कि यह 24 लाख बच्चों (जिनमें से सभी ने इस साल NEET UG में भाग लिया था) का मामला नहीं है, बल्कि केवल 1500 छात्रों का मामला है। इसलिए NEET परीक्षा में अन्य गड़बड़ियों के आरोपों पर कोर्ट की प्रतिक्रिया आना अभी बाकी है। फिलहाल इन 1500 छात्रों को दोबारा NEET परीक्षा देनी होगी।
‘फिर से आयोजित परीक्षा के रिजल्ट कब होंगे घोषित’
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि जिन 1563 अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी उनके नतीजे 30 जून तक घोषित किए जाएं। समिति ने समय की कमी के कारण अतिरिक्त अंक पाने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद्द करने का निर्णय लिया है। इन छात्रों को दोबारा नीट परीक्षा देनी होगी।