देश में कोरोना की इस दूसरी लहर से काफी नुकसान हुआ है, इस वर्ष पिछले साल की तुलना में संक्रमितों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़े है, और मरने वालों की संख्या भी कई गुना ज्यादा है, साथ ही इस साल की शुरुआत से आरम्भ हुआ वैक्सीन टीकाकरण अभियान भी जोरों शोरो से चल रहा है, ऐसे में अभी तक देश के नागरिको को भारत में निर्मित वैक्सीन लगाई जा रही थी, लेकिन अब इस कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में एक और बड़ा शस्त्र अब भारत को मिल गया है, जो है रसियन कोरोना वैक्सीन Sputnik V जिसे लेकर आज बड़ी खबर आई है।
बता दें कि अब से बाजार में वैक्सीन Sputnik V आ चुकी है। जिसकी जानकारी आज अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की ओर दी गई है, उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हम इस वैक्सीन को रोल ऑउट करने जा रहे है, और जून महीने के दूसरे हफ्ते में रसियन कोरोना वैक्सीन Sputnik V अपोलो ग्रुप के हॉस्पिटल्स में मिलने लगेगी।
साथ ही जून से मिलने वाली इस रसियन कोरोना वैक्सीन का दाम 1195 रुपए रखा गया है, क्योंकी इस वैक्सीन का मूल्य 995 रुपए है तथा 200 रुपए एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज होगा।