Indore News : इंदौर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया गया है। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब उपाध्यक्ष कपिल गोयल के खिलाफ फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया हो। इससे पहले भी कई बार व्यापारियों के द्वारा उनके खिलाफ फर्जीवाड़े की कई शिकायत की जा चुकी है, जिसमें उनके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।
फर्जीवाड़े की शिकायत बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक पहुंची
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कपिल गोयल के खिलाफ फर्जीवाड़े की शिकायत बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक पहुंच चुकी है, जिसको लेकर हड़कंप मच गया है। बता दे कि कपिल के खिलाफ फर्जी रजिस्ट्री, जमीन पर कब्जा, भूमि के नाम पर पैसे ठगने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि अभी बीतें दिनों पहले कपिल गोयल और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौगत मिश्रा के खिलाफ दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा हुआ है। इस लेन-देन को लेकर पहली बातचीत पार्टी कार्यालय में ही हुई थी। शिकायतकर्ता व्यापारी भाजपा से जुड़ा है, उसने शिकायत में इसका जिक्र भी किया है।
शिकायत की कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पुलिस कमिश्नर को भेजी गई है। मामला सामने आने के बाद दैनिक भास्कर ने दोनों नेताओं से बात की, जिन्होंने धोखाधड़ी के आरोपों को खारिज करते हुए इसे आपसी लेन-देन का मामला बताया।