प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, शिवराज कैबिनेट की बैठक में अहम निर्णयों को मिली मंजूर

RishabhNamdev
Published on:

भोपाल, 5 अक्टूबर 2023: विधानसभा चुनाव के चलते दो-तीन दिन में आचार संहिता लागू होने की संभावना है। इसी को देखते हुए देर रात मुख्यमंत्री आवास स्थित समत्व भवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बालाघाट में नई तहसील लामता, उज्जैन की उन्हेल और रायसेन में बमोरी तहसील बनाने के निर्णय को मंजूरी। प्रदेश में टेक्सटाइल पार्क के प्रस्ताव को मिली मंजूरी। सुल्तानगंज को भी बनाए गए तहसील, मंदसौर में कयामपुर बनाई गई तहसील। केंद्र सरकार द्वारा वस्त्र मंत्रालय की पीएम मित्र योजना अंतर्गत प्रदेश में टेक्सटाइल पार्क के प्रस्ताव को मिली मंजूरी।

मध्य प्रदेश में कैबिनेट की बैठक में अहम निर्णयों की मंजूरी

सीएम की ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनाने की घोषणाओं की प्रस्ताव को भी मंजूरी मंदसौर में नगर परिषद से नाहरगढ़, गांधीनगर और बोरिया, सीधी में सेमरिया, शाजापुर में अवंतीपुर बरोदिया, गुलाना, सतना में सिंहपुर, हरदा में रहटगांव, शहडोल में नगर पालिका ब्यौहारी का प्रस्ताव पास।

मध्य प्रदेश में 8 लेने एलिवेटेड कॉरिडोर के प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी।

‘आज नए पदों के सृजन की प्रस्ताव को मध्य प्रदेश भवन विकास निगम के सुचारू संचालन के लिए मंजूरी दी गई है। आर्थिक सहायता देने के लिए मध्य प्रदेश में ग्राम कोटवारों को सेवानिवृत होने पर 1 लाख प्रस्ताव को भी मंजूरी।

पंजीकृत 5006 संस्थाओं के लिए सहकारिता विभाग में टैक्स और लैब समिति को 3 लाख का अनुदान सालाना देने की प्रस्ताव को मंजूरी। सहकारिता की उचित मूल्य की दुकानों पर पारिश्रमिक के तौर पर 3 हजार प्रति माह देने की प्रस्ताव को भी मंजूरी।’