DA Hike: लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी संभव, वेतन में होगा इतने रूपए का इजाफा

Simran Vaidya
Published on:

DA Hike: एक बार फिर लाखों कर्मियों के लिए केंद्र शासन ने DA (Dearness Allowance) में भारी इजाफे की घोषणा कर दी है। जिसके बाद उनके Dearness Allowance में ये वृद्धि 1 जुलाई 2023 से कार्यशील होगी। इन कर्मचारियों (Employees) के Dearness Allowance में 15 प्रतिशत से लेकर 18 परसेंट तक की भारी बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे इनकी पगार में भारी भरकम वृद्धि (Salary Hike) हो सकती है। हालांकि इसका फायदा उन कर्मियों को मिलेगा, जो 5वें और 6वें पे कमिशन (6th Pay Commission) के अंतर्गत पगार मुहैया होती है।

वित्त विभाग (Finance Ministry) के जारी स्टेटमेंट के अनुरूप, इन कर्मियों के महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी कर दी गई हैं। जहां 6वें पे कमिशन (6th Pay Commission) और 5वें पे कमिशन (5th Pay Commission) के अंदर जारी कर दिया गया है। जहां 16 नवंबर को लागू दफ्तर मेमोरेडम में कहा गया है कि डिपॉर्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइसजेज के श्रमिकों के DA में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल रहा है।

6वें पे कमिशन के अंतर्गत इतना बढ़ा महंगाई भत्ता

मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार, ऑफिस मेमोरेडम में यह साफ किया गया है कि छठे पे कमिशन के पूर्व निर्धारित पे स्केल या ग्रेड पगार पाने वाले पब्लिक सेक्‍टर इंटरप्राइजेज के कर्मियों (Employee of Public Sector Enterprises) के लिए वर्तमान Dearness Allowance 212 प्रतिशत से वृद्धि कर 230 परसेंट तक कर दिया गया है, जिसका आशय है कि कर्मियों के DA (Dearness Allowance) में 18 प्रतिशत की भारी वृद्धि कर दी गई है। यह वृद्धि 1 जुलाई 2023 से कार्यशील होगी। 18 प्रतिशत DA बढ़त के साथ ही कर्मियों की पगार में 7 हजार रुपए तक की धन राशि कर्मियों के अकाउंट में आ सकती हैं।

5वें पे कमिशन के दौरान महंगाई भत्ता

इसमें साफ कहा गया हैं कि मेमोरेडम में CDA पैटर्न वेतनमान पर 5वें पे कमिशन के अंदर CPSEs कर्मियों की पगार में वृद्धि कर दी गई है। इन श्रमिकों को दो भागों में विभाजित किया गया है। जो पूर्व कर्मी जिन्‍होंने 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मर्जर का फायदा नहीं मिला है। उनके महंगाई भत्ते को 462 फीसदी से बढ़त के साथ 477% हो गया है। दूसरी श्रेणी के अंदर 50 प्रतिशत डीए मर्जर का फंडा लेने वाले कर्मियों का महंगाई भत्ता 412 फीसदी से बढ़त के साथ 427 प्रतिशत कर दिया गया है।

सातवें पे कमिशन के अंदर महंगाई भत्ता

हालांकि केंद्र शासन (Central Government) के कर्मियों को 7th Pay Commission के भीतर Fa 42 फीसदी से वृद्धि के बाद 46 परसेंट हो गया है। जिसमें DA महंगाई भत्ते में ये बढ़ावा 1 जुलाई 2023 से कार्यशील है। केंद्र सरकार ने कुछ दिन पूर्व ही इन कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की भारी भरकम का ऐलान किया था, लेकिन छठवें और पांचवे पगार में इजाफा कर दिया गया हैं महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान नहीं किया था।