जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, हर महीने मिल सकेगा हजारों का फायदा, जल्दी से खुलवा लें ये अकाउंट

Share on:

जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार की ओर से जनधन खाताधारकों को हर महीने हजारों रुपये का फायदा दिया जा रहा है. अगर आपने भी जनधन अकाउंट खुलवा रखा है तो चेक कर लें कि आपको यह फायदा मिल रहा है या फिर नहीं. सरकार ने देश के गरीबों और जरूरतमंद लोगों में बैंकिग सुविधाओं का विकास करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी.

10,000 तक का फायदा मिलेगा

जनधन खाते के तहत अगर आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस है तब भी आपको पूरे 10,000 रुपये तक की मदद बैंक की तरफ से मिल सकती है. सरकार की तरफ से बैंक ग्राहकों को इस खाते पर 10,000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है.

शर्त के बिना मिलेंगे 2000 रुपये

बैंक की ओर से ग्राहकों को पहले सिर्फ 5000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती थी, लेकिन बाद में इसको बढ़ाकर 10,000 कर दिया गया था. इसके अलावा आप 2000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा बिना किसी शर्त के ले सकते हैं.

Also Read – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी

इस योजना के तहत मिलेगी 3000 रुपये पेंशन

इसके अलावा जनधन खाता रखने वाले ग्राहक श्रम योगी मानधन योजना की भी सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इसमें 60 वर्ष की आयु के बाद ग्राहक को प्रति माह 3000 रुपये की पेंशन दी जाती है.

इस शर्त पर मिलेगा फायदा

बैंक की ओवरड्राफ्ट सुविधा की बात करें तो इसका फायदा लेने के लिए आपका खाता 6 महीने पुराना होना चाहिए. तब ही आपको 10,000 रुपये का ओवरड्राफ्ट मिल पाएगा. वरना आपको सिर्फ 2000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल सकेगी.

प्रधानमंत्री जनधन योजना के फायदे

जनधन खाते में जमा राशि पर आपको ब्याज की सुविधा मिलती है. फ्री मोबाइल बैंकिंग का भी फायदा मिलता है. अगर आप किसी सरकारी योजना का फायदा ले रहे हैं तो उसका पैसा सीधे आपके खाते में आता है. 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध होती हैं. RuPay कार्ड के साथ 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा मिलती है. PMJDY खाताधारक को Debit Card मिलता है. इसके अलावा मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं होता है. कहां से खुलवा सकते हैं खाता अगर आपने अभी तक ये खाता नहीं खुलवाया है तो आप इस ऑफिशियल वेबसाइट pmjdy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी भी बैंक में जाकर यह खाता खुलवा सकते हैं.

कहां खुलेगा खाता

अगर आपने अभी तक ये खाता नहीं खुलवाया है तो आप इस ऑफिशियल वेबसाइट pmjdy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप किसी भी बैंक में जाकर यह खाता खुलवा सकते हैं.

Also Read – MP Weather : अगले 24 घंटे के अंदर इन जिलों में होगी तेज बारिश, फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट