MP पटवारी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा राजस्व विभाग में पटवारी की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इन उम्मीदवारों के लिए अब राहत भरी खबर आई है। चुनावी साल होने की वजह से जल्द ही पटवारियों का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

जानिए कब हुई थी पटवारी भर्ती परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। उससे पहले प्रदेश सरकार पटवारियों को राहत दे सकती है। भोपाल सूत्रों के अनुसार समूह 2 सब समूह 4 सहायक निरीक्षक एवं अन्य समकक्ष पटवारी व अन्य पदों की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि पटवारियों का रिजल्ट जल्दी ही जारी हो सकता है। मध्य प्रदेश में चुनावी साल की वजह से सरकार किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने देगी। ऐसे में जानकारी मिल रही है कि जून के अंतिम सप्ताह में पटवारियों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

Also Read – महंगाई को लेकर RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान, लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

CM शिवराज सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति पत्र भी सौंपा जाएगा। हालांकि यह कार्यक्रम कब होगा इसके बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने आई है।