इस कोरोना माहमारी के कारण स्थगित हुई CBSE 12 वी कक्षा की परीक्षा को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, ऐसे में आज बोर्ड एग्जाम को लेकर एक बड़ी खबर आई है। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 1 जून को कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर सकते हैं।
साथ ही इस बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा में काफी बड़े बदलाव किये जाना तय है, मिली जानकारी के अनुसार इस बार बोर्ड की परीक्षा की समयावधि अब काम कर दी गई है, जिसक मतलब है अब समय सीमा को डेढ़ घंटे से घटाकर आधा घंटे किया जा सकता है। बता दें कि इस आधे घंटे की परीक्षा में छात्रों से केवल ऑब्जेक्टिव यानी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
साथ ही केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई हाई लेवल बैठक के बाद सभी राज्यों से 1 सप्ताह के समय के अंदर बोर्ड परीक्षाओं पर अपने सुझाव देने को कहा गया था, ज्यादातर राज्यों ने परीक्षा कराने का समर्थन किया, उनका सुझाव है परीक्षा आयोजित तो हो लेकिन छोटे फॉर्मेट में सभी के सुझावों के बाद केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बा1 जून को बोर्ड परीक्षाओं की नई डेट्स का ऐलान कर सकते है।