बड़ी खबर : मालीवाल मामले में CM केजरीवाल के माता-पिता से दिल्ली पुलिस आज नहीं करेगी पूछताछ

srashti
Updated on:

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि वे आज स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेंगे। कल दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वह पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में आप नेता केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी।

‘केजरीवाल ने की थी PM की आलोचना’

केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग माता-पिता से पूछताछ करने के लिए दिल्ली पुलिस को भेजा है।”

‘AAP ने भी की आलोचना’

AAP ने कहा, हम प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा से पूछना चाहते है कि अरविंद केजरीवाल के 85 वर्षीय पिता जो बिना सहारे के अकेले नहीं चल सकते और अरविंद केजरीवाल की मां जो कुछ दिन पहले ही अस्पताल में लंबा समय बिताने के बाद घर लौटी हैं, क्या उन्हें लगता है कि 85 वर्षीय मरीजों ने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया? क्या भाजपा को यह महसूस होता है?”

‘पुलिस क्यों करना चाहती है केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ’

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक , अरविंद केजरीवाल के माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी पूछताछ की जा सकती है। मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान में स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि हमले के दौरान केजरीवाल की पत्नी और माता-पिता मौजूद थे। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने एएनआई को बताया, “मालीवाल केजरीवाल के माता पिता और सुनीता केजरीवाल से मिलने के बाद ड्राइंग रूम में आयी थी। इसलिए हम उनका बयान लेने के लिए दो दिन का समय मांग रहे हैं।”

‘मालीवाल मामले में केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी’

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वह निष्पक्ष जांच चाहते हैं। केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया पर स्वाति मालीवाल ने कटाक्ष किया और कहा कि उन्होंने उन पर “नेताओं और स्वयंसेवकों की पूरी सेना को तैनात करने” और “मेरे चरित्र की हत्या” करने का आरोप लगाया।