बड़ी खबर : इंदौर में ‘खुलासा फर्स्ट’ के संपादक अंकुर जायसवाल पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप

Shivani Rathore
Updated on:

Breaking News : इंदौर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इंदौर के सबसे चर्चित दैनिक अख़बार खुलासा फर्स्ट के प्रधान संपादक अंकुर जायसवाल पर जानलेवा हमला होने की सूचना मिली है। इस खबर के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। बता दे कि अंकुर जायसवाल पर 25 से ज्यादा गुंडों ने मिलकर जानलेवा हमला किया है। हमले में उन्हें कई सारी गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सतीश भाऊ गैंग ने किया ‘अंकुर’ पर हमला

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंकुर जायसवाल पर सतीश भाऊ गैंग के कमल जादौन सहित उसके लड़के अमित जादौन शिब्बु जादौन ने अपने अन्य 20 से ज्यादा गुण्डो के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया है। फिलहाल हमले का शिकार हुए अंकुर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां बाणगंगा पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी अमित सिंह समेत अन्य अधिकारी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे।

पहले भी को चुकी है हमले की साजिश

यह कोई पहला मामला नहीं है जब खुलासा फर्स्ट के संपादक पर हमले की साजिश रची गई हो इससे पहले भी कई बार अंकुर पर हमले की कोशिश हो चुकी है। पर हर बार कोशिश नाकाम रही। परन्तु इस बार तो उन्हें गुंडों की बड़ी गैंग ने अपना शिकार बना ही लिया और उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। गनीमत रही अंकुर जायसवाल की जान बच गई. फ़िलहाल अस्पताल में उनका उपचार जारी है।