बड़ी खबर: केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के दिए निर्देश

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, इसके बीच अब सबसे बड़ी चिंता की बात यह ब्लैक फंगस यानि कि म्यूकोरमायकोसिस संक्रमण बन गया है, देखते ही देखते इस संक्रमण ने कई राज्यों को अपनों चपेट में लेना शुरू कर दिया है, ऐसे में आज केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को “ब्लैक फंगस” को महामारी घोषित करने के निर्देश दे दिए हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से ब्लैक फंगस को “महामारी रोग अधिनियम” के तहत दुर्लभ लेकिन संभावित घातक संक्रमण के तहत दर्ज करने के लिए कहा है। इसका मतलब अब से राज्य में ब्लैक फंगस से संक्रमित होने वालो की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को देनी होगी।

इतना ही इस संक्रमण को बीते दिन 19 मई को राजस्थान ने महामारी घोषित जिसके बाद आज गुरुवार को अन्य 2 तेलंगाना और तमिलनाडु ने भी इस संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया है।