MP Election : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं लगभग सभी केंद्रों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, राजनगर से बीजेपी प्रत्याशी अरविन्द पटेरिया समेत 21 लोगों पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि, गुरुवार को राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह (नाती राजा) के साथी सलमान की हत्या और अन्य साथियों पर हमले के मामले में 21 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाए थे कि पुलिस द्वारा मामले की सही से जांच नहीं की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है इसके बाद अब FIR खजुराहो थाने में की गई है।