गुना : मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने बीजेपी नेता पर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए। घायल बीजेपी नेता को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के छीपोन गांव की है। आरोपी राजू धाकड़ ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुनेश धाकड़ पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता का आरोपी से खेत पर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने मुकेश धाकड़ पर गोली चला दी।