इंदौर : कांग्रेस के कद्दावर नेता और राऊ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी इन दोनों अपने बयानों को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दे कि, वह लगातार जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए नजर आ रहे हैं। जीतू पटवारी कांग्रेस का एक काफी चर्चित चेहरा है।
बता दें कि, पटवारी के सामने भारतीय जनता पार्टी ने मधु वर्मा को मैदान में उतारा है। इन दोनों जीतू पटवारी अपने भाई की गिरफ्तारी को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं जो कि लंबे समय से फरारी पर चल रहे थे। जानकारी के लिए बता दें, जीतू पटवारी के भाई नाना उर्फ कुलभूषण को पुलिस द्वारा कुछ दिनों पहले ही गिरफ्तार किया गया है।
लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि, जीतू पटवारी की एक और भाई भरत पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए राजेंद्रनगर टीआइ सियारामसिंह के मुताबिक प्रकरण 2017 का है। आरोपितों पर जानलेवा हमला,तोड़फोड़ का प्रकरण दर्ज था। दरअसल, मामले में पुलिस ने मामले में नाना पटवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
वहीं मंगलवार को भरत भी सहयोगी जीतू ठाकुर के साथ थाना हाजिर हो गया है। इसके बाद पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। हालांकि बाद में इस मामले में भरत पटवारी को जमानत मिल गई है, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले में सचिन,जीतेंद्र चौधरी,अशोक वर्मा सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।