जीपीएफ खाते को लेकर आई बड़ी खबर, कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश किए जारी

Share on:

शासकीय कर्मचारियों के वित्तीय वर्ष 2021- 22 के वार्षिक जीपीएफ खाता विवरण को अपलोड करने की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समय से पूर्व संवितरण अधिकारी कार्यशैली को पूरा करें और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द जीपीएफ खाते से संबंधित कार्य को भी पूरा कर ले। जिसका लाभ कर्मचारियों को मिल सके।

दरअसल हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के वित्तीय वर्ष 2021-22 का वार्षिक जीपीएफ खाता विवरण www.himkosh.nic.in पर उनके अधीन कार्यरत अंशदाताओ के बीच वितरण के लिए संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ ही महालेखाकार कार्यालय ने सभी शासकीय कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं और कहा है कि जीपीएफ खाते में उनके पत्नी और बच्चों के नाम को नामित करे। ऐसा इसीलिए किया जा रहा हैं क्योंकि कर्मचारियों के निधन के बाद उनके परिवार को धनराशि लेने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बहुत भटकना पड़ता हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पहले जीपीएस के दस्तावेज देखने पर कर्मचारियों के अधूरे नाम ही अंकित मिलते है और यह प्रक्रिया अधूरी रह जाती है। लेकीन अब इसमें कुछ बदलाव करते हुए नई प्रक्रिया को शुरू किया गया है। ताकि इससे बचने के लिए प्रदेश सरकार कर्मचारियों के आश्रितों को तुरंत ही दस्तावेज के जरिए उनके हक का लाभ दे पाए।

Must Read- 15 जुलाई से बदल रहे है फंड मैनेजर्स के नियम, जानें क्या होंगे बदलाब

जीपीएफ विवरण को डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
– सबसे पहले आपको एच. पी. सरकारी वेबसाइट को ओपन करे।
– हिमकोष लिंक पर क्लिक करें।
– जीपीएफ स्टेटमेंट लिंक पर क्लिक करें और यहां पर लिंक प्रधान महालेखाकार की वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा।
– डीडीओ की लिए सूचना पर क्लिक करें। फिर कॉलम ट्रेजरी कोड, डीडीओ कोड, पासवर्ड भरें।
– लॉगिन पर क्लिक करें, यहां से आप डाउनलोड कर्मचारी वार्षिक जीपीएफ स्टेटमेंट के लिंक पर क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार सुरक्षा के उद्देश्य से डीटीओ ने अपने स्तर पर इस पासपोर्ट को बदलने का भी अनुरोध किया है। उनका कहना है कि अभिदाताओं को अपना वार्षिक जीपीएफ खाता विवरण संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से प्राप्त करना चाहिए और उनकी संतुष्टि के लिए इसकी अच्छी तरह से जांच भी करना चाहिए। इस बात की पुष्टि भी करनी चाहिए कि उस में दिखाए गए शेष सही है और अगर कोई त्रुटि दिखती ही तो इस मामले में प्रधान महालेखाकार हिमाचल प्रदेश, शिमला के कार्यालय में ऑनलाइन शिकायत या फिर सुझाव बॉक्स में या फिर ईमेल के माध्यम से या पत्राचार करके बता सकते हैं। ईमेल करने के लिए आपको [email protected] पर बता सकते है। इतना ही नहीं अगर किसी भी छूटे हुए क्रेडिट/ डेबिट का पूरा विवरण प्रधान महालेखाकार हिमाचल प्रदेश, शिमला को उनके आहरण और संवितरण अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित सितंबर, 2022 के अंत तक भेजा सकते है। अगर ग्राहक अपन वार्षिक जीपीएस विवरण देखना चाहते हैं तो www.aghp.gov.in पर देख सकते हैं।