बड़ी खबर : दिल्ली में ‘रेमंड’ के 4 मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

Shivani Rathore
Published on:

Delhi Fire : भीषण गर्मी का प्रकोप इन दिनों लगातार जारी है. ऐसे में आगजनी की घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी स्थित ज्योति नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुरी एक्सटेंशन इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रेमंड शोरूम वाली चार मंजिला बिल्डिंग में भयावह आग लगने से लाखों का माल जलकर ख़ाक हो गया है.

आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं आग लगने की घटना के बाद से आस-पास के इलाकों में अफरा-तरफी मच गई है. आग बुझाने के लिए एक दो नहीं बल्कि लगभग 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 100 फुट रोड़, दुर्गापुरी एक्सटेंशन की है, जहां आज सोमवार को सुबह 6 बजे मकान नंबर 138 में आग लग गई थी, उसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है. फिलहाल आग बुझाने का काम अभी भी जारी है. बिल्डिंग के सभी रहवासियों को आग लगने की सूचना मिलते ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

रेमंड शोरूम जलकर हुआ राख

आग लगने की घटना के बाद मिली जानकारी के अनुसार इस चार मंजिला बिल्डिंग में ‘रेमंड’ (Raymond)ब्रांड के कपड़ों का शोरूम भी चल रहा था, जो आग में जलकर पूरी तरह राख हो गया है. हालांकि पुलिस की ओर से इस तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.