युवा मोर्चा 29 के 29 सीटों को प्राप्त करने के अभियान में पूरी शक्ति से लगा हुआ है – श्री वैभव पवार
इंदौर। 6 अप्रैल 2024। जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की लोकसभा चुनाव हेतु प्रमुख कामकाजी बैठक संपन्न हुई बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार मुख्य रूप से सम्मिलित हुए उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर एवं मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्रियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के 29 के 29 सीटों को प्राप्त करने के अभियान में पूरी शक्ति से लगा हुआ है मध्य प्रदेश में हमने वृहद कार्य योजना बनाई है जिसके अंतर्गत 11000 स्थान चिन्हित किए हैं जिसमें हम युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जिनमें से अब तक 5200 युवा चौपाल कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं दूसरे चरण में युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे श्री पवार ने आगे कहा कि प्रदेश में बहुत ही सकारात्मक माहौल है यह हमारे किए हुए कार्यों का ही नतीजा है जितना विकास बीजेपी ने कराया है उतना किसी भी पार्टी के नेतृत्व में नही हुआ हैं आज संपूर्ण विश्व में देश का नेतृत्व सम्मानित हो रहा है भारत के 20,000 युवाओं को रेस्क्यू करके देश वापस लाया गया यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में सम्भव हुआ हैं, आज पार्टी का स्थापना दिवस है स्थापना काल में कहा था राम मंदिर बनाएंगे ,370 हटाएंगे ,समान नागरिक संहिता कानून लेकर आएंगे अपने कहे वचनों पर हम खरे उतरे हैं आज युवा मोर्चा त्याग और बलिदान के साथ अपना कार्य कर रहा है श्री पवार ने आगे कहा कि हमें नव मतदाता को जोड़ने का कार्य करना हैं 12 से 15 लाख ऐसे युवा जो पहली बार मतदान करेंगे इसलिए आवश्यक हैं की जो पहली बार वोट दे रहे है वो प्रथम रुप से भाजपा को वोट करे, युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को श्री वैभव पवार ने कहा कि हमें बूथ स्तर पर नवमतदाता युवा सम्मेलन जल्द से जल्द करना है इसकी रूपरेखा बनाकर कार्य में जुट जाएं।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे कहा कि युवा चौपाल एवं नवादाता सम्मेलन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के किए गए कार्यों को लेकर युवाओं के समक्ष पहुंच कर प्रधानमंत्री जी का उन्हें राम राम पहुंचाएं। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार,सांसद श्री शंकर लालवानी,नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे,ग्रामीण अध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा,लोकसभा संयोजक श्री गोपाल गोयल,युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गंगा पांडे, नगर अध्यक्ष श्री सौगात मिश्रा, ग्रामीण अध्यक्ष श्री मनोज ठाकुर,श्री श्रवण चावड़ा,श्री प्रखर दवे,श्री हिमांशु आत्रीवाल,श्री धीरज ठाकुर श्री निक्की राय एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।