आज शाम आयुष विभाग की बड़ी बैठक, मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

Share on:

भोपाल: वल्लभ भवन में आज शाम 6 बजे आयुष विभाग की एक बड़ी बैठक का आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इसकी बड़ी बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि आयुष में नवाचार और आयुष हेतु अनेक अवसरो का सृजन करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में आयुष को वित्तीय समावेशन से जोड़ना है। इसके अलावा आयुष के माध्यम से प्रदेश की जनजातियों के लिए रोजगार और आजीविका का प्रबंध करना होगा। साथ ही इस बैठक में आयुष्य पद्धति को प्रोत्साहित करना है।

आयुष द्वारा आर्थिक उन्नति के लिए वैल्यू चैन का निर्माण करना होगा। आयुष से संबंधित वस्तुओं और सेवाओं के लिए स्थानीय उद्यमों का विस्तार किया जाएगा। आयुष के लिए एमएसएमई क्लस्टर का निर्माण और इससे स्व सहायता समूह को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा आयुष और पर्यटन को भी जोड़ा जाएगा। मध्यप्रदेश की प्रमुख औषधियों का प्रचार प्रसार व इससे इलाज के अवसरों को बढ़ाना है। आयुष को अर्थव्यवस्था का अंग बनाना है।

आज शाम आयुष की बैठक में शामिल होंगे प्रमुख लोग –

  • मोहिल मल्होत्रा- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डाबर इंडिया
  • गुलराज भाटिया – अध्यक्ष इमामी लिमिटेड हेल्थ डिवीजन
  • राजीव वासुदेवन – प्रबंध निदेशक एवं सीएमडी, आयुर्वेद ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल बेंगलुरु
  • रंजीत पुराणिक- धूतपापेश्वर लिमिटेड, मुंबई,
  • गिरीश कुबेर – वनवासी कल्याण आश्रम- अखिल भारतीय जनजाति -हितरक्षा प्रमुख
  • डॉ . गजानन डांगे- अध्यक्ष योजक सेंटर फॉर रिसर्च एंड स्ट्रेटेजिक प्लानिंग फ़ॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पुणे।
  • डॉ चन्द्रशेखर सनवाल- डिप्टी सीईओ, नेशनल मेडिशनल प्लांट बोर्ड नई दिल्ली।
  • डॉ रमेश माहेश्वरी -जमना हर्बल रिसर्च लिमिटेड मंडीदीप
  • यश शर्मा- मैनेजिंग डायरेक्टर मकिन लेब्रिट्रिज पीथमपुर
  • गौरव अजमेरा- निदेशक अजमेरा हर्बल्स, इंदौर
  • राजेश सेठिया – सिंडिकेट हर्बल, राऊ (अध्यक्ष, आयुष निर्माता संघ)
  • डॉ अशोक वार्ष्णेय- आरोग्य भारती
  • सुमित श्रीवास्तव – दीनदयाल फार्मास्युटिकल ग्वालियर