बंद हो सकते हैं दिल्ली के बड़े बाजार, सीएम केजरीवाल ने कही ये बात

Ayushi
Published on:

नई दिल्ली: कोरोना का कहर दिल्ली में आए दिन बढ़ता ही नजर आ रहा है। जिसकी वजह से अब राजधानी दिल्ली में मार्केट्स को फिर से बंद किया जा सकता है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेज सकते हैं। क्योंकि कोरोना दिल्ली में अपने पैर पसरते ही जा रहा हैं। वहीं लोग भी समझने को तैयार नहीं हैं। मार्केटों में भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं। जिसकी वजह से अब सरकार इस अहम फैसले पर विचार कर रही हैं।

वही, आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर भीड़भाड़ कम नहीं हुई तो बाजार बंद करने की अनुमति के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। दरअसल, दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में हम केंद्र सरकार को एक सामान्य प्रस्ताव भेज रहे हैं कि यदि आवश्यक हो तो दिल्ली सरकार उन बाजारों को कुछ दिनों के लिए बंद कर सकती है, जहां कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं किया जा रहा है और वे एक स्थानीय हॉटस्पॉट बन रहे हैं।

इसके अलावा सीएम ने कहा कि 750 आईसीयू बेड बढ़ाकर दिल्ली वालों की मदद करने के लिए मैं सेंट्रल गवर्नमेंट का शुक्रगुजार हूं। सभी सरकारों और एजेंसियों ने कोरोना को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है, लेकिन यह तब तक नहीं किया जा सकता जब तक लोग सावधानी नहीं बरतेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मैं सभी से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील करता हूं। जब कुछ सप्ताह पहले दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ, तो केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 200 कर दी गई।

अब इसे वापस लिया जा रहा है और केवल 50 लोगों को अनुमति दी जाएगी। यह प्रस्ताव एलजी के पास भेजा गया है। गौरतलब है कि बीते सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 3,797 नए मामले सामने आए है। साथ ही इसको मिला कर अब तक 4.89 लाख से अधिक केस हो गए है। जिसकी जानकारी अधिकारीयों ने दी है। उन्होंने ने बताया है कि संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 7,713 हो गई।