भोपाल : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम हाउस में हमेशा नेताओं की भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में आज आचार संहिता से पहले कैबिनेट की बड़ी बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन इस दौरान देखने में आया कि सीएम की सुरक्षा में बड़ी छूट हुई है।
दरअसल, तीन युवक मोटरसाइकिल से आए और सीएम हाउस में घुसने की कोशिश करने लगे। हालांकि टाइट सिक्योरिटी और बैरिगेट के चलते तीनों अंदर तो नहीं घुस पाए। लेकिन इस तरह चुनावी माहौल के बीच तीन किशोर का अंदर घुसने का प्रयास करना चर्चाओं में आ गया है। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया है।
इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल ने बताया कि तीन किशोर एक बाइक पर सवार होकर गेट नंबर दो तक पहुंच गए थे। तीनों को पकड़कर पूछताछ की गई तो तीनों नाबालिग निकले हैं। नशे में धुत होने के कारण उनसे ज्यादा पूछताछ नहीं हो सकी है। तीनों के माता-पिता को बुलाया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि अधिक नशे में होने के कारण तीनों को समझ नहीं आया होगा कि वह कहां जाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा में चूक जैसा कोई मामला नहीं है।