शेयर मार्केट में बड़ा उछाल, LIC ने एसबीआई को पछाड़ा, सबसे मूल्यवान सरकारी कंपनी बनकर हासिल किया नंबर 1 का खिताब

Share on:

शेयर मार्केट में अभी कुछ दिनों से हलचल तेज हो गई है। बता दें सरकारी बीमा कंपनी LIC के शेयरों में पिछले कई दिनों से लगातार तेजी का दौर चल रहा है। मार्केट में इस तेजी की वजह से ही शेयर बाजार क्रैश हो रहा था, ऐसे में चारों तरफ स्लॉट को खरीदना बेचना का कार्य चल रहा था। तब LIC के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें गिरते बाजार में एलआईसी के शेयर अभी ग्रीन जोन में है। बाजार में आई इस बढ़ती तेजी ने बीमा कंपनी को बड़ी सफलता पर पहुंचा दिया है। इस दौरान एलआईसी ने SBI को पीछे छोड़ दिया है। अब LIC ने शेयर बाजार की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी का खिताब अपने नाम कर लिया है।

एलआईसी के शेयरों में आई तेजी

पिछले दो दिनों में यानि मंगलवार और बुधवार को भी LIC के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। ये शेयर करीब 2 प्रतिशत से बढ़कर 900 रुपए हो गया है और करीब 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया है। इन शेयरों में तेजी के साथ LIC का मार्केट लगभग 5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। इस आंकड़े को पार करने के बाद एलआईसी ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा शेयर बाजार की लिस्ट में सबसे बड़ी सरकारी कंपनी बन गई है।

LIC ने एसबीआई को पछाड़ा

कल बुधवार को SBI के शेयर रेड ज़ोन से ट्रेड कर रहा था। SBI का शेयर करीब 1.18 प्रतिशत से गिरकर 626.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। बाजार में इस गिरावट के चलते एसबीआई का मार्केट गिरकर 5.61 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
इसी कारण SBI को पछाड़ कर LIC शेयर बाजार के सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली सरकारी कंपनी बन गई है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि लंबे समय के बाद LIC ने अपने निवेशकों को ये खुशखबरी मिली है। अब इसके शेयर अपने आईपीओ प्राइस से केवल 4 प्रतिशत दूर है।