Government Employees: मध्य प्रदेश सरकार कर्मचारियों (MP Government Employees) के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है। महंगाई भत्ते में वृद्धि (DA Hike) की चर्चाओं के मध्य सरकार ने एक और नए भत्ते के तौर पर जोखिम भत्ता (Risk Allowance) देने की घोषणा की है। ये भत्ता इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में जोखिम भरा काम करने वाले कर्मचारियों (Outsource Electrical Worker) को दिया जाएगा। इस विषय में ऑर्डर भी जारी हो गए हैं। सूचना के मुताबिक ये पैसे कर्मचारियों के खाते में जून माह की पगार के साथ आएंगे।
16 जिलों के कर्मचारियों को मिलेगा भत्ता
वही प्रदेश के 16 जिले के बिजली कंपनी में वर्किंग आउटसोर्स कर्मियों को 1000 रूपए रिस्क भत्ता देने का निर्णय लिया गया है। इसका लाभ 16 जिलों में आउटसोर्स एजेंसी में कार्य कर रहे 1 हजार 200 कर्मचारियों को मिलेगा। मई और जून 2023 के लिए मिलने वाले भत्ते का पेमेंट जून के पगार के साथ किया जाएगा। इसके बाद इस भत्ते का पेमेंट तीन माह में किया जाएगा।
Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक ऑफिसर्स ने बताया कि कस्टमर्स की सहूलियत में विस्तार और संतोष में बढ़ोतरी करने के मन से ये निर्णय लिया गया है। निर्माण और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति के साथ ही कंपनी के राजस्व और कर्मचारियों के हितों की भलाई का ध्यान रखना हमारी प्राथमिकता है। इस कारण राज्य सरकार द्वारा आउटसोर्स कर्मियों को हर महीने 1000 रूपए जोखिम भत्ता देने का डिसीजन लिया गया है।
DA बढ़ाया जा सकता है
इसी के साथ आपको बता दें इससे पहले चुनावी वर्ष में प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करने की जानकारी लगतार मिल रही है। हालांकि, अभी इसपर कोई ऑफिसियल डिसीजन नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सरकार 7.50 लाख कर्मचारियों को 4 फीसदी DA देने की योजना में है। ऐसा भी माना जा रहा है जुलाई महीने की पगार में ये बड़ा परिवर्तन होगा। हालांकि, यदि सरकार ये फैसला लेती है तो उसपर 160 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।