जम्मू एयरपोर्ट के अंदर बड़ा धमाका! मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

Mohit
Published on:

जम्‍मू एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एयरपोर्ट के अंदर टेक्निकल एरिया में शनिवार रात करीब 2 बजे धमाका होने से हंगामा मच गया है. फ़िलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि ब्‍लास्‍ट में कितना बड़ा नुकसान हुआ है. धमाके की सूचना मिलते ही मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीम पहुंच गई थीं. खबर है कि जम्‍मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में हुए ब्‍लास्‍ट की जांच के लिए अब फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात करीब 2 बजे एयरपोर्ट के अंदर टेक्निकल एरिया, जहां पर वायु सेना के कंट्रोल का इलाका है, वहां पर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. ब्‍लास्‍ट की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया.