रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में बड़ा धमाका, 6 CRPF जवान घायल

Mohit
Published on:

रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रैन में धमाका होने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, धमाके में CRPF के छह जवान घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह धमाका सुबह करीब साढ़े 6 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर हुआ है. घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू जारी है.

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसी आम नागरिक या दूसरे व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि डेटोनेटर फटने से ब्लास्ट हुआ है. प्राथमिक तौर पर पुलिस व सुरक्षा बलों की टीम राहत कार्य में जुट गई है.