कोरोना के नए मामलों में आई बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 18 हजार केस

Share on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक बार फिर मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बीते दिनों से घट रहे मामलों में एकाएक 6 हजार से भी अधिक मामलों में कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए नए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 18 हजार 975 मामले दर्ज किए गए वहीं 179 लोग कोविड से जंग हार गए.

मंत्रालय के अनुसार इस समयावधि में 26 हजार 30 लोग ठीक होकर घरों को लौट गए. मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 2 लाख 92 हजार 206 लोगों का इलाज चल रहा है. साथ ही अब तक 3 करोड़ 29 लाख 58 हजार 2 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 47 हजार 373 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीते 24 घंटे के आंकड़े सामने आने के बाद देश में कोरोना के मामलों की कुल पुष्ट संख्या बढ़कर 3 करोड़ 36 लाख 97 हजार 581 हो गई है. नए मामलों पाए जाने के बाद 7 हजार 714 एक्टिव मामलों की कमी दर्ज की गई है. वहीं ICMR के अनुसार 56 करोड़ 57 लाख 30 हजार 31 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 13 लाख 21 हजार 780 सैंपल्स की जांच सोमवार को हुई.