कोरोना के ग्राफ में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 53 हजार नए केस

Mohit
Published on:
corona-

देशभर में कोरोना का संक्रमण अब कम होता दिखाई दे रहा है. पिछले 88 दिनों के बाद देश में 24 घंटे में सबसे कम नए केस सामने आए हैं. बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में करीब 53 हजार के करीब मामले आए हैं. वहीं करीब 1400 के करीब लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय मुताबिक,देश में कोरोना के कुल 53,256 नए मामले पाए गए और 1,422लोगों की मौत हुई. वहीं 78,190 डिस्चार्ज भी हुए. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 7,02,887 केस एक्टिव हैं, वहीं अब तक 2,88,44,199 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

टीकाकरण की बात करें तो देश में 21 जून की रात 8 बजे तक 28,00,36,898 वैक्सीनेशन हुआ था जिसमें 30,39,996 खुराक रविवार को ही लगाई गई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अब तक कुल 39,24,07,782 लोगों की टेस्टिंग हुई है. इसमें से रविवार को 13,88,699 लोगों की जांच हुई.