कोरोना के नए मामलों में फिर बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 22 हजार नए केस

Ayushi
Updated on:
corona cases

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम होने लगे हैं. हर दिन कोरोना का गिरता ग्राफ भले ही राहत दे रहा हो लेकिन आने वाले त्‍योहारों को देखते हुए संक्रमण का खतरा बना हुआ है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं जबकि 244 की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में नए मामले सामने आने के बाद अब कुछ संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3 करोड़ 38 लाख 13 हजार 903 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामलों के बाद कुछ एक्टिव केस 2 लाख 70 हजार 557 हो चुके हैं, जबकि 3 करोड़ 30 लाख 94 हजार 529 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरोना से अब तक 4 लाख 48 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 90,51,75,348 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 73,76,846 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.