जम्मू में ड्रोन हमले में दो ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया था. इस की पुष्टि चश्मदीदों ने की है. जानकारी के मुताबिक, हमले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि हमलावरों ने दो ड्रोन का इस्तेमाल किया. ड्रोन्स भारत-पाकिस्तान सीमा की दिशा में पश्चिम की ओर बढ़ रहे थे. उधरफोरेंसिक अनालसिस के अनुसार हमले में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक आरडीएक्स था. जांच से जुड़े एक सैन्य अधिकारी ने कहा, “विस्फोटक एक सामान्य उपकरण लगता है जिसका जमीन से संपर्क आते ही तेज असर दिखा.”
एक अधिकारी ने कहा कि “पिछली कई मामलों के जांच से यह संकेत मिले कि हथियार गिराने के लिए इसी तरह के ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पार से किया गया. पिछले हफ्ते पुलिस ने कश्मीर में शोपियां के पास से नदीम और तालिब-उर-रहमान को गिरफ्तार किया था. दोनों पर आरोप था कि दोनों लोग 5 किलोग्राम विस्फोटक उपकरण लगाने की साजिश रच रहे थे. दोनों बनिहाल टनल के पास पकड़े गए थे.”