Parineeti Chopra : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपने जबरदस्त अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव रहती है और फैन्स को अपने एक्टिविटी का अपडेट देती रहती हैं। वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी हॉट तस्वीरों (hot photos) को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। आज परिणीति बॉलीवुड की ग्लैम डीवास में शुमार हैं। वहीं इन दिनों परिणीति अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई है।
View this post on Instagram
हालांकि फैंस भी यह जानने के लिए उत्सुक है कि परिणीति कब शादी के बंधन में बंधेगी। लेकिन अब करण जौहर (Karan Johar) ने सरेआम इस बात का खुलासा कर दिया है। दरअसल, परिणीति अब टीवी रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ (Hunarbaaz) को जज करती नजर आएंगी। इस शो में करण और मिथुन चक्रवर्ती भी दिखाई देंगे। वहीं हाल में इस शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमे करण ने परिणीति की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसके चलते ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
Also Read – डीप नेक ड्रेस में Ananya Panday का ग्लैमरस लुक, हॉट अंदाज पर टिकी फैंस की नजरे
View this post on Instagram
इस वीडियो में करण जौहर कहते है कि ‘मैं कपल के लिए बहुत लकी हूं। मैंने काफी मैच मेकिंग किया है और सक्सेसफुल भी रहा हूं।’ इस पर परिणीति कहती हैं, ‘मेरा तो कभी मैच मेकिंग किया नहीं तुमने।’ इसका जवाब देते हुए करण ने कहां आगे-आगे देखो होता है क्या। तुम्हारा भी इसी साल हो जाएगा पक्का।’
View this post on Instagram
इस दौरान भारती भी कहती है कि परी चाहती हैं कि कलर्स वाले कहीं उनका रिश्ता बना दें।’ इसके अलावा कारन आगे ये भी कहते नजर आ रहे है कि मैं आज तुम्हें दावे के साथ ये कह सकता हूं कि तुम आज यहां से सिंगल घर नहीं जाओगी। इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, परिणीति के मैचमेकर बने करण, क्या ढूंढ पाएंगे वो उनका द वन। देखिए हुनरहबाज।