प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, MP में पहली बार इन कर्मचारियों को मिलेगा चतुर्थ समयामन वेतनमान

Deepak Meena
Updated on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कहीं बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश में लगातार बड़े नेताओं के दौरे भी चल रहे हैं।

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई है। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई है। कैबिनेट की बैठक वल्लभ भवन में बुलाई गई थी। आपको बता दें, आज की इस कैबिनेट में अनेक क्रांतिकारी निर्णय, नौजवानों के लिए कर्मचारियों के हितों के लिए ली गई है।

इस बैठक में मध्य प्रदेश के जो 35 साल की सेवाएं पूरी कर चुके शासकीय कर्मचारियों के लिए चतुर्थ समय्यन का लाभ देने का निर्णय लिया गया वहीं दूसरी ओर युवा के हितों में फैलोशिप को भी मंजूरी दी गई। कैबिनेट बैठक में 35 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को चुतर्थ समयमान वेतन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, प्रदेश में पहली बार 35 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयामन वेतनमान मिलेगा।

जानें किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी :
– नर्मदा पुरम जिले के शिवपुर और सीधी जिले के मड़वास में नवीन तहसील खोली जाएगी।
– मध्य प्रदेश में दूरसंचार अधोसंरचना के कार्यों में तेजी लाने के लिए दूरसंचार विभाग के 2023 के दिशा निर्देश के मुताबिक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
– प्रदेश में 6 नए सरकारी आईटीआई खोले जाने का निर्णय लिया।
– मुद्रा योजना में नवीनीकरण की गई मौजूदा इकाइयों को मुख्यमंत्री उघम क्रांति योजना का लाभ मिलेगा।
– पॉलिटेक्निक होशंगाबाद में चार नए संकाय शुरू किए जाने को मंजूरी।