Ayodhya Ram Mandir Update : अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. बता दे कि लोगों के दवारा देखी जा रही राम भक्ति के चलते प्राण प्रतिष्ठान के ख़ास दिन पर मोदी सरकार ने सरकारी दफ्तरों में ‘Half Day‘ कवर्किंग का फैसला लिया है. वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठान को देखते हुए 22 जनवरी को सभी केंद्र सरकार के कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.
इस बीच एक और बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है कि राम मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी 21 जनवरी की रात में ही लखनऊ पहुंच सकते हैं. उसके बाद वे 22 जनवरी को सुबह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले सरयू नदी में स्नान करेंगे. स्नान के बाद पीएम सरयू नदी से कलश में जल भरकर राम की पेड़ी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे.
इसके पश्चात् माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली मंदिर के लिए रवाना होंगे वहां पूजन अर्चन करने के बाद मोदी हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन करेंगे और फिर रामजन्मभूमि परिसर में अपनी एंट्री कर भगवान् श्री राम का आगमन करेंगे.