MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला, हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिलेगी बकाया राशि, 464 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी

Suruchi
Published on:

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर की सबसे प्रसिद्ध हुकुमचंद मिल के मजदूरों के लिए आज का दिन बहुत खास हो गया है। जानकारी के मुताबिक बता दें राज्य सरकार की तरफ से उनके लिए अच्छी और राहत देने वाली खबर सामने आई है। काफी सालों से बंद पड़ी हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका बकाया हुआ पैसा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि CM मोहन यादव ने मजदूरों के लिए एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने 464 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है, जिसे मजदूरों की बकाया राशि के तौर पर दी जाएगी।

बता दें मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनकी बकाया राशि मिलेगी। आज मंगलवार को भोपाल में CM मोहन यादव ने बड़ा फैसला किया है। उन मजदूरों को भुगतान के लिए करीब 464 करोड़ रुपए की राशि की अनुमति दी गई है। मिल के सैकड़ों मजदूरों का लाखों रुपए सालों से बकाया था। जिसके लिए वो मिल प्रबंधन से लेकर कोर्ट तक में अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे।