चुनाव ऐलान के पहले चन्नी सरकार का बड़ा निर्णय, DGP को हटाया

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 8, 2022

आज चुनाव का ऐलान होने वाला है। इससे पहले पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि पंजाब में चुनाव आचार संहिता लगने से महज़ कुछ घंटे पहले सरकार ने डीजीपी को पद से हटा दिया है। उनके हटा कर वीके भावरा को नया डीजीपी घोषित कर दिया गया है।

दरअसल, पीएम मोदी के काफिले की सुरक्षा में चूक के बाद वो मामला काफी ज्यादा गरमा गया है। काफी सवाल इस मामले को लेकर खड़े हो रहे हैं। इसी बीच सरकार ने डीजीपी को हटाने का फैसला सुना दिया है। जानकारी के अनुसार, वीके भावरा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह विजिलेंस चीफ के तौर भी उन्होंने काम किया हुआ है।