प्रशासन का बड़ा फैसला, 14 मार्च तक पुणे में बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज-कोचिंग

Ayushi
Published on:
corona

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जिसको लेकर अब प्रशासन भी सख्त हो गया है। अभी हाल ही में प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके मुताबिक, पुणे में कोरोना के बढ़ते केस की वजह से 14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, निजी कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है। दरअसल, महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है।

जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसी खतरे को देखते हुए पुणे शहर के मेयर मुरलीधर मोहोल ने कॉलेज, स्कूल और निजी कोचिंग संस्थाओं को 14 मार्च तक बंद कर दिया है। जानकरी के अनुसार, रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक पब्लिक मूवमेंट की इजाजत नहीं है। इस दौरान जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की अनुमति होगी।

वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी निगम ने कक्षा 5 से 9 तक ट्यूशन को बंद कर दिया है। ये भी 15 मार्च तक नहीं खुलेंगे। साथ ही कक्षा 11 के ट्यूशन भी बंद कर दिए गए हैं। बोर्ड परीक्षा होने की वजह से कक्षा 10 के छात्रों को राहत दी गई है। इसको लेकर कमिश्नर आस्तिक कुमार पांडेय ने आदेश जारी किये है। इसके अलावा उन्होंने छात्रों के सामने ऑनलाइन क्लास का विकल्प दिया गया है। ये सब इसलिए किया गया है क्योंकि शुक्रवार को औरंगाबाद में कोरोना के 247 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे।