मध्यप्रदेश में बड़ा साइबर अटैक: WhatsApp से कंटेंट चोरी कर ब्लैकमेलिंग की साजिश

Share on:

मध्यप्रदेश से जुड़ी हाल ही में एक ऐसी खबर आ रही हैं जिसमें बताया जा रहा है कि एमपी में एक बड़ा साइबर अटैक हैकर्स द्वारा किया गया है। जिसमें लोगों के कंटेंट और खास डॉक्यूमेंट WhatsApp को हैक कर उससे लिए जा रहे हैं। उसके बाद लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। साथ ही धोखाधड़ी की साजिश रची गई है। कहा जा रहा है कि भोपाल में एक दिन में 40 से ज्यादा व्हाट्सएप हैक की शिकायतें आई हैं। जिसके बाद साइबर पुलिस को जामताड़ा मॉड्यूल शक हो रहा है। क्योंकि अचानक 40 से ज्यादा लोगों के व्हाट्सएप हैक हुए है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। ऐसे में भोपाल एएसपी रजत सकलेचा ने लोगों को सतर्क भी किया है।

उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि पुलिस द्वारा ऐसे मामलों के लिए आम जनता को लेकर एक एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। बगैर सोचे-समझे किसी को ओटीपी शेयर न करें। सावधानी से साइबर अपराधियों से निपटा जा सकता है। उन्होंने बताया है कि पुलिस को जामताड़ा मॉड्यूल पर शक है। साथ ही ये गैंग ब्लैकमेल और धोखाधड़ी कर सकती है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी का कहना कि हैकर्स लॉगइन करने से पहले वॉट्सएप की ओर से इंटरनेट यूजर नंबर पर भेजे गए ओटीपी एसएमएस को जालसाज अपना बताकर यह जालसाजी कर रहे हैं।

इसी ओटीपी नंबर को हासिल कर जालसाज संबंधित व्यक्ति के व्हाट्सएप को अपने फोन में लॉगइन कर लेते है। व्हाट्सएप से बैकअप री-स्टोर कर डाटा के साथ छेड़छाड़ भी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इस मामले की जानकारी एक होटल के कारोबारी से सामने आई है। दरअसल, एक होटल कारोबारी के साथ भी एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसको लेकर पुलिस ने बताया है कि उनके पास एक एसएमएस आया. एसएमएस जिस नंबर से भेजा गया, वह उनके करीबी दोस्त का ही था। इसमें लिखा था कि मैंने गलती से आपको अपना ओटीपी भेज दिया है। आप क्या इसे मुझे व्हाट्सएप कर सकते हैं। दोस्त के नंबर से आए एसएमएस को कारोबारी ने उसी नंबर पर भेज दिया। इसके बाद ही उनका व्हाट्सएप हैक हो गया।