चीनी सैनिकों की बड़ी साजिश, अरुणाचल प्रदेश से अगवा किया 17 साल का भारतीय लड़का

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश से सांसद तापिर गाओ का बुधवार को एक बड़ा बयान सामने आय है. उन्होंने कहा कि, “चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने राज्य में भारतीय क्षेत्र के अपर सियांग जिले से 17 वर्षीय एक किशोर का अपहरण कर लिया है.”

गाओ ने जानकारी देते हुए कहा कि, “अपहृत किशोर की पहचान मिराम तरोन के रूप में हुई है. चीनी सेना ने सियुंगला क्षेत्र के लुंगता जोर इलाके से किशोर का अपहरण किया. इससे पहले भी चीनी सैनिकों की ओर से अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ की खबरें आई थीं.”

उन्होंने कहा कि, “यह घटना उस जगह के पास हुई, जहां शियांग नदी अरुणाचल प्रदेश में भारत में प्रवेश करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले गाओ ने अपने एक ट्वीट के जरिए मंगलवार को किशोर के अपहरण के बारे में जानकारी दी थी.