JDU नेता का बड़ा दावा, “मोदी के अलावा भी कई PM मटीरियल हैं”

Share on:

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने आज एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर उनका सहयोगी दल बीजेपी होने के पूरे-पूरे आसार है। दरअसल उन्होंने अपने बयान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मटैरियल बताया है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार भी पीएम मटीरियल हैं। उपेंद्र कुशवाहा JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

रविवार को उन्होंने कहा कि, “आज की तारीख में पीएम मोदी (PM Modi) के अलावा और भी कई पीएम मटैरियल हैं और नीतीश कुमार उन्हीं में से एक हैं।” उपेंद्र कुशवाहा ने ये भी कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर पूरे देश में एक माहौल बनाने की जरूरत है और उसमें नीतीश कुमार की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है। साथ ही जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम सेकुलरिज्म और सोशल जस्टिस से कभी समझौता नहीं कर सकते। अगर इससे किसी को बुरा लगता है तो उन्हें नहीं लगना चाहिए।

आपको बता दें कि, ये कोई पहली बार नहीं है जब जेडीयू के किसी नेता ने नीतीश कुमार को पीएम मटैरियल बताया है। बल्की कुछ समय पहले भी जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भी नीतीश कुमार को पीएम मटीरियल बताते हुए कहा था कि उनकी असली कुर्सी दिल्ली में है।