MP के न्यायालयों में बड़ा बदलाव, लगेंगे रेडियो फ्रीक्वेंसी के स्कैनिंग सेट

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश के न्यायालयों में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आपको बता दें कि, हाईकोर्ट से लेकर सभी जिला एवं सत्र न्यायालयों और तहसील स्तर के न्यायालय के में सभी जगह रेडियों फ्रिक्वेंसी के स्कैनिंग सेट लगाए जायेंगे। इसके अलावा हर एडवोकेट, न्यायाधीश, हर न्यायिक कर्मचारी और एडवोकेटों के क्लर्क इन सभी का बनेगा। रेडियो फ्रिक्वेंसी आई डी कार्ड, एक आदमी को केवल एक ही आर एफ कार्ड बनेगा। वह इसी एक कार्ड से हाईकोर्ट से लेकर जिला या तहसील की किसी भी कोर्ट में पूरे मध्यप्रदेश की किसी भी कोर्ट में निर्बाध रूप से दाखिल हो सकेगा।

ALSO READ: लखीमपुर खेरी मामले में हुआ समझौता, मुआवजा और सरकारी नौकरी ऐलान

अब इस कार्ड के जरिये कोर्ट में कहीं जा सकेगा और हर भौतिक जांच से मुक्त रहेगा। उसके आर एफ कार्ड में उसके फोटो और पते सहित सारे ब्यौरै मौजूद रहेंगें। साथ ही कोर्ट में लगे स्कैनर उसे स्कैन कर लेंगें और वह कोर्ट में दाखिल हो जायेगा। इस दौरान नकली वकील अब कोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं पा सकेंगें। इन लोगों की गाड़ियों के लिये भी आर एफ कार्ड बनाया जायेगा। बता दें कि, कोर्ट परिसर में केवल आर एफ आई डी वाली गाड़ी ही प्रवेश पा सकेगी।

इसके अलावा आम आदमी / पक्षकार गवाह आदि केवल भौतिक जांच और पुष्टि के बाद ही कोर्ट परिसर में किसी वकील के अनुमोदन के बाद ही प्रवेश पा सकेंगें।