MPPSC परीक्षाओं में बड़ा बदलाव! चुनावों के कारण टलीं प्रमुख परीक्षाएं, देखें नया शेड्यूल

Deepak Meena
Published on:

MPPSC Exam Schedule 2024 : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षाओं पर लोकसभा चुनावों का असर पड़ा है। अधिकारियों और कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी के कारण एमपीपीएससी को अपनी प्रमुख परीक्षाओं को टालना पड़ा है। बता दें कि, आयोग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके अनुसार मई तक की परीक्षाएं आगे बढ़ाई गई हैं।

हालांकि, साक्षात्कारों के शेड्यूल में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। नए शेड्यूल की बात की जाए तो अधिकांश प्रमुख परीक्षाएं जून और जुलाई माह में आयोजित की जाएंगी। 5 जून तक कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, इस दौरान सिर्फ साक्षात्कार ही होंगे। 30 अप्रैल से 19 जून तक आधा दर्जन से ज्यादा साक्षात्कार रखे गए हैं।

वहीं आयोग के अधिकारियों के अनुसार मार्च, अप्रैल, मई में होने वाली परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है। लिखित परीक्षाएं टाल दी गई हैं, लेकिन साक्षात्कार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लिए जा रहे हैं। अभी राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए साक्षात्कार चल रहे हैं। मार्च, अप्रैल और मई में होने वाली लिखित परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

परीक्षाओं में बदलाव का कारण:
लोकसभा चुनावों के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी। बता दें कि, उम्मीदवार नए शेड्यूल के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।
अपनी तैयारी जारी रखें और परीक्षा के लिए तैयार रहें।